आजमगढ़: जिले में बुधवार को हुई जांच में 5081 संदिग्ध लोगों की जांच में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि पहले से पॉजिटिव में से 19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस प्रकार जिले में एक्टिव केस घटकर 265 हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या 11 पर टिकी है। कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। बुधवार को 5081 संदिग्ध लोगों का नमूने लेकर जांच किए गए थे। जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. संजय ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। अभी तक कोई गंभीर नहीं है। जिले में कोरोना की चुनौती से निपटने की पूरी तैयारी है। बुधवार को विभाग 5081 संदिग्ध लोगों की जांच की गई जिसमें 21 नए संक्रमित मिले। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 265 हो गई है। वहीं कुल 19 मरीज ठीक होकर घर गए। मेडिकल कॉलेज के कोरोना नोडल डॉ. नियाज हसन ने बताया कि तीसरी लहर के तहत जिले में यह 11 तो राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10वीं मौत है। डा. नियाज हसन ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक दस मौतें हो चुकी है। जिसमें सात महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है। इसके अलावा एक मौत जहानागंज कस्बा में होम आइसोलेशन में हुआ है। बुधवार को मेडिकल कालेज में कोई मौत नहीं हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment