रौनापार थाने के महुला बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बाजार में मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे साइकिल से घर लौट रहे युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। महुला गांव निवासी पवन कुमार राय (28) पुत्र सुभाष राय ने काशी विद्यापीठ वाराणसी से बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद तैयारी कर रहा था। शाम को घरेलू सामान लेने के लिए साइकिल से महुला बाजार गए थे। वहां से सामान लेकर घर लौटते समय आजमगढ़ की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार की चपेट में आ गए और गिरकर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन मौका पाते ही कार समेत चालक फरार हो गया। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक दो भाई और दो बहनों में बड़े थे।
Blogger Comment
Facebook Comment