.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चुनाव लड़ रहे है तो जानिए किस चीज का किस रेट से जोड़ा जाएगा चुनाव खर्च


सामग्रियों, सुविधाओं एवं वाहन आदि के व्यय की जांच के लिए रेट सूची जारी

चुनाव कार्यालय को अस्थायी बिजली कनेक्शन की दर भी निर्धारित

आजमगढ़: मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण विजय शंकर ने बताया कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों, सुविधाओं एवं वाहन आदि के व्यय की जांच के लिए रेट सूची जारी की गई है।
चुनाव कार्यालय के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन की दर (लोड दो किलो वाट तक) फिक्स्ड चार्ज 560 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। सामान्य फर्म ग्राउंउ पर बिना सोलिंग किए हेलीपैड बनाना एवं 200 रनिंग मीटर बैरिकेडिग का कार्य 20000 रुपये, 20मीटर गुणे20मीटर क्षेत्रफल में ईंट सोलिग लगाते हुए हेलीपैड बनाना एवं 200 रनिंग मीटर बैरिकेडिग का कार्य 194000 रुपये निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर, एम्प्लीफायर एवं माइक्रोफोन (चार हार्न व दो साउंड) का किराया 1000 प्रतिदिन, अतिरिक्त हार्न या व्यक्तिगत वाहन में हार्न का किराया 50 रुपये प्रतिदिन, मंच व पंडाल के निर्माण की दर 10 प्रतिवर्ग फीट, जर्मर हैगर मंच व पंडाल के निर्माण की दर110 प्रतिवर्ग फीट, कपड़े का बैनर 50 प्रति मीटर, कपड़े का झंडा 6 गुणे8 की दर 5000 प्रति हजार, कपड़ा फ्लैग 12गुणे 18 की दर 12000 रुपये प्रति हजार, कपड़ा झंडा 24गुणे36 की दर 20000 रुपये प्रति हजार आदि शामिल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment