रोडवेज बसें, परीक्षा देने वाले या जिनका घर होगा वही छोटे वाहन शहर में आएंगे
23 जनवरी को सुबह 6 बजे से होगा रूट डायवर्जन ,जाने कहां-कहां...
आज़मगढ़: रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में भारी संख्या में अभ्यर्थी आएंगे जिसके दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने जिले के कई मुख्य मार्गो पर रुट डाइवर्जन करने का प्लान बनाया है। यातायात पुलिस के अनुसार भारी वाहनों के लिए रुट में बदलाव 23 जनवरी की सुबह 06 बजे से लागू जो जाएगा।वाराणसी की तरफ से आज़मगढ़ आने वाले भारी वाहन (ट्रक) मोहम्मद पुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक होते हुए निजामाबाद से मन्दूरी थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी। सरायमीर की तरफ से फरिहा चौक होते हुए चेकपोस्ट रानी की सराय होते हुए आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन फरिहा चौक से दाहिने बाए मुड़कर अपने गंतव्य को जाएगी । चेकपोस्ट रानी की सराय से आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन आज़मगढ़ न आकर मोहम्मद पुर की तरफ जाएगी। पहलवान तिराहा , नरौली थाना क्षेत्र सिधारी से होते हुए छोटे वाहन आज़मगढ़ शहर में केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या जिनका शहर में घर होगा वही आएगी तथा रोडवेज की बसें भी आएगी शेष छोटे वाहन बैठौली होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी। हाफिजपुर , जुनैदगंज थाना क्षेत्र कोतवाली से केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या जिनका शहर में घर होगा उन्ही छोटे वाहनों को शहर में आने की अनुमति होगी । भवरनाथ* थाना क्षेत्र कंधरापुर से केवल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छोटे वाहन व रोडवेज की बसे ही आज़मगढ़ शहर की तरफ आएगी
Blogger Comment
Facebook Comment