.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से वृद्धा की मौत


आज़मगढ़ : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फ़ैसिलिटी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में शुक्रवार की रात 12 बजे भर्ती कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय वृद्धा की शनिवार सुबह 10 बजे मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से होने वाली यह तीसरी मौत है, जिसमें सभी महिलाएं हैं। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. नियाज हसन ने बताया कि मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद थानान्तर्गत सलेमपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्धा को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे राजकीय मेडिकल कालेज के होल्डिग एरिया (अधिग्रहित क्षेत्र) में भर्ती किया गया । उसे न्यूमोनिया के साथ ब्लड इन्फेक्शन हो गया था। शासन की गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार की शाम उसके कोरोना संक्रमण की जांच की गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। आननफानन में रात में ही उन्हें आइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह 10 बजे उनकी मौत हो गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में यहां पहली मौत बीते नौ जनवरी की रात 10 बजे कंधरापुर थाना क्षेत्र की एक महिला और दूसरी मौत मेंहनगर थाना क्षेत्र के रासेपुर निवासी 62 वर्षीय वृद्धा की हुई थी। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. नियाज हसन ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम ,एसपी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है । उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल के तहत मृतका का अंतिम संस्कार होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment