.

.

.

.
.

आजमगढ़: बिना अनुमति क्रिकेट टूर्नामेंट कराने में 10 पर मुकदमा


महामारी अधिनियम में दर्ज हुआ, दो गिरफ्तार, जिले के फूलपुर व बरदह में हो रहा था टूर्नामेंट

आजमगढ़: जिला प्रशासन ने जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 10 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जिले के फूलपुर व बरदह थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी जो कि कोविड गाइडलाइन का सरासर उल्लंघन है। ऐसे में टूर्नामेंट का बंद कराकर मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। सभी के विरूद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि ग्राम उसरगवां में अण्डर आर्म क्रिकेट टूर्नामेन्ट बिना अनुमति के आयोजन कर व कोविड महामारी के आदेश/निर्देश के नियमों का उल्लंघन करने पर शेक सिंह पुत्र रणधीर सिंह, लाला पुत्र अलीहसन, आफताब पुत्र मुनव्वर अली, विशाल तिवारी पुत्र महेश, अनिल सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह उसरगवां थाना बरदह आजमगढ़. कृष्णा गुप्ता पुत्र रामबचन गुप्ता दुबरा थाना बरदह आजमगढ़ व अन्य लोगों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 20/22 धारा 188/269 भादवि व 3 महामारी एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। वहीं थाना फूलपुर द्वारा गस्त के दौरान ग्राम चमांवा में क्रिकेट टूर्नामेन्ट बिना अनुमति के आयोजन कर व कोविड महामारी के निर्देश के नियमों का उल्लंघन करने पर महताब आलम पुत्र तोकीर मो. उमर पुत्र तौफीक मो. इब्राहिम पुत्र हारून, मो. हाफिज पुत्र इस्तियाख निवासीगण चमांवा थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़ व एक अज्ञात के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 32/22 धारा 188,269,271 भादवि व 3 महामारी एक्ट व 51,53 आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। इस मामले में मो. उमर व मो. इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके विरूद्ध कानून कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment