.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोरोना संक्रमण की नई लहर में हुई तीसरी मौत,86 नए संक्रमित मिले


लापरवाही के बीच अब जिले में एक्टिव केस भी 485 हो गए

आजमगढ़: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में शुक्रवार को एक और मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती हुई एक वृद्ध महिला ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए बॉडी को बैग में पैक कर परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल कालेज के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नियाज हसन ने बताया कि मेंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 62 वर्षीया महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उसे सांस फूलने की बीमारी थी। बृहस्पतिवार को उसकी हालत गंभीर हुई तो परिजन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया। शुक्रवार की सुबह वृद्धा ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतका का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप कराने को लेकर बैग में पैंक कर परिजनों को सौंप दिया गया। तीसरी लहर के तहत जिले में यह तीसरी तो राजकीय मेडिकल कालेज में दूसरी मौत है। इसके पहले कंधरापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ा था तो वहीं एक अन्य की मौत जहानागंज थाना क्षेत्र में होम आइसोलेशन के दौरान हुई थी। वहीं कोरोना के नए मरीजों के मिलने के आकड़े में शुक्रवार को एक बार फिर तेजी देखने को मिली। अब तक के सर्वाधिक संक्रमितों का आकड़ा शुक्रवार को सामने आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार शुक्रवार को कुल 86 नए संक्रमित मिले है। इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 485 हो गई है।
सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कुल 2695 संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें 86 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है। वहीं 86 नए संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव केस भी बढ़ा है जो अब 485 हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 18636 केस सामने आए है। जिसमें 17922 केस पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं 231 पॉजिटिव मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। तीसरी लहर में मृतकों की संख्या शुक्रवार को दो से बढ़ कर तीन हो गई। राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराई गई एक और महिला ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पल्हनी, लालगंज व नगरीय क्षेत्र में संक्रमण तेज दिखायी दिया। पल्हनी में सर्वाधिक 16 तो नगर में 15 व लालगंज में 14 संक्रमित मिले है। इसके अलावा अन्य व तरवां में चार-चार, मेंहनगर, ठेकमा, हरैया, बिलरियागंज, सठियांव में दो-दो, मिर्जापुर में छह, अजमतगढ़ व रानी की सराय में पांच-पांच, कोयलसा में तीन, मोहम्मदपुर, महराजगंज, अहरौला, मार्टीनगंज में एक-एक संक्रमित मिले है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment