.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एक ही दिन में मिले 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज


जिले में सक्रिय केसाें की संख्या 15 अंक तक पहुंची

आजमगढ़ : ओमिक्रोन की आहट के पहले एक बार फिर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना की दस्तक हो चुकी है। पिछले पांच दिनों में पांच संक्रमित मरीज मिले तो मंगलवार को और नए 10 संक्रमित मिलने से कोरोना की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। नए संक्रमित मरीजों में सात की जांच सीएचसी पल्हनी, एक की सीएचसी बिलरियागंज, एक सीएची ठेकमा और एक शहर का शामिल है। जिले में सक्रिय केस की संख्या 14 हो गई है। जबकि एक केस मऊ का था, जिसे स्थानांतरित कर दिया गया है। सीएमओ डा. इंद्रनाराण तिवारी ने बताया कि सभी मरीजों को होमक्वारंटाइन किया गया है। उनके संपर्कियों को चिह्नित कर उन्हें सैंपल लिए जा रहे हैं। बताया कि आज 3506 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई, जिसमें 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं उनकी रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ भेजी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी सहित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 17,920 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17,678 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सक्रिय केस है और 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,61,559 सैंपल में 12,60,766 की रिपोर्ट में 12,06,238 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 593 रिपोर्ट का अब भी इंतजार है।उधर, कोरोना संक्रमित मराजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमा की सतर्कता बढ़ गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment