.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दिखा जोश! किशोर उम्र बच्चों ने वैक्सीन लगवा धड़ाधड़ ली सेल्फी




अभियान के पहले दिन 15 से 18 वर्ष तक के 3529 किशोरों ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन

आजमगढ़: जनपद में सोमवार से श़ु़रू हुए टीकाकरण को लेकर सुबह से ही 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोरों में जोश दिखाई दिया। तय समय से पूर्व ही कोरोना की को-वैक्सीन लगवाने के लिए किशोर व युवा लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। टीकाकरण की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थीं। टीकाकरण के बाद उत्साहित किशोरों व युवाओं में सेल्फी लेने की ललक दिखी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी दिनभर टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेते रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की घोषणा के अनुसार 15 से 18 वर्ष के नवयुवकों को-वैक्सीन के टीकाकरण में जिले के लिए छह हजार का लक्ष्य दिया गया। जिसके लिए जिले में 32 केंद्र बनाए हैं। सुबह नौ बजे से सभी केंद्रों पर इसकी शुरुआत हो गई। पूर्व में आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके 2000 सहित 3529 किशोर व युवा लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जबकि बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे 1529 लाभार्थियों ने पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराया उसके बाद उन्हें डोज लग सकी। मंडलीय जिला चिकित्सालय व जिला महिला अस्पताल, सीएचसी दलसिंगार और सीएचसी अनंतपुरा के अलावा 28 अन्य सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण की व्यवस्था की गई। टीकाकरण शाम चार बजे तक चला। सीएमओ डा. आइएन तिवारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर टीकाकरण की बेहतर सुविधा की गई थी। अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकारी भ्रमणशील रहे। किशोर व युवाओं में टीकाकरण को लेकर विशेष जोश दिखा। किशोरों के हित में सरकार का प्रयास सराहनीय है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment