.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शराब के नशे में की गई थी बाइक मैकेनिक की हत्या


पुलिस ने शव मिलने के 24 घंटे के अंदर घटना का राजफाश किया, तीन गिरफ्तार


गम्भीरपुर के कोहरौड़ा गांव में ईंट भट्ठा मजदूरों ने दिया था घटना को अंजाम,पहले से थी जान-पहचान

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोहरौड़ा गांव के ईंट भट्ठे के पास झाड़ी में मिले रक्त रंजित शव की 24 घंटे में गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को मंगलवार की सुबह मुहम्मदपुर स्थित ढाबे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में सोमवार को खरांटी गांव के रूपचंद चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भतीजा चंद्रशेखर चौहान मोटर साइकिल मैकेनिक का काम करते थे और पहली जनवरी की शाम मुहम्मदपुर बाजार गए थे, लेकिन उस दिन नहीं लौटे। कोहड़ौरा स्थित ईंट भट्ठे व नदी के किनारे झाड़ी में लाश मिली है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिंद ने विवेचना शुरू की ताे मामला स्पष्ट हो गया। थानाध्यक्ष गंभीरपुर व एसओजी टीम के लोग सैनिक ढाबा के पास मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अजय खलखो निवासी जोन्हा, थाना अंगड़ा- रांची, मुकेश लकड़ा निवासी सिदरौल टागड़टोली नामकून, रांची, पिंटू बिहोर निवासी कोरीदेल्हो, थाना सिमरिया चतरा को मुहम्मदपुर तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर चालान किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नव वर्ष पर हम लोग शराब पीए थे कि उसी समय पहले से आने-जाने व खाने-पीने वाले चंद्रशेखर चौहान हम लोगों को अपशब्द बोलने लगे। मना करने पर नहीं माने तो मारपीट होने लगी। इसी बीच अजय ने पास रखे लकड़ी के चइले से चंद्रशेखर पर हमला कर दिया आैर गिरने के बाद हम लोगों ने गला दबाकर मार दिया। बाद में शव को झाड़ी में फेंक दिया। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिंद, स्वाट टीम के एसआइ संजय सिंह आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment