.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तरवां के पकड़ी गांव में हुई फायरिंग व तोड़फोड़,04 हिरासत में


धान की भूंसी रखने को लेकर हुआ विवाद, प्रधान व भाई पर फायरिंग का आरोप

ग्रामीणों ने असलहा छीन एक को पीटा, हमलावरों की तीन बाइकें क्षतिग्रस्त

आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में शुक्रवार की दोपहर मामूली सी बात पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के लोगों ने जमकर हवाई फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुन अफरातफरी मच गई और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक हमलावर की धुनाई करने के साथ असलहा और कारतूस छीन लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले किया गया। ग्राम प्रधान मोहन गुप्ता के पड़ोसी रामदरस मिश्रा ने धान की कुटाई के बाद भूसी को अपने दरवाजे के सामने रखा था। प्रधान ने उसे हटाने के लिए कहा तो वह मान गए। आरोप है कि उसके बाद भी प्रधान पक्ष के लोग अपशब्द बोलने लगे। इस पर रामदरस के पुत्र राधेश्याम और रवि ने मना किया जिससे मारपीट हो गई। आरोप है कि उसके बाद प्रधान के भाई व उनके पक्ष में दूसरी बस्ती से पहुंचे लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने हमलावरों का विरोध शुरू कर दिया और एक हमलावर को पकड़कर उसका असलहा छीन लिया। मौके पर मिली तीन बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। रामदरस के पुत्र रवि मिश्र ने थाने में छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने प्रधान व उनके भाई समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रधान पक्ष के लोग भी तहरीर देने की बात कर रहे थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment