.

.

.

.
.

आजमगढ़: सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत


मुबारकपुर व मेंहनगर क्षेत्र में हुई दुर्घटनाएं

आजमगढ़: मुबारकपुर एवं मेंहनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। मुबारकपुर कस्बे से सटे अभी लो बाजार में शुक्रवार की दोपहर पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से 14 वर्षीय मदरसा छात्र की मौत हो गई। बताते हैं कि मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत बंदीघाट निवासी मोहम्मद रियाज खाड़ी देश कुवैत में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अमिलो बाजार में मकान बनवाया जहां उनकी पत्नी,दो बेटे व दो बेटियां सभी रहते हैं। मोहम्मद रियाज की संतानों में सबसे बड़ा 14 वर्षीय अमन स्थानीय अजीजिया फैजुल उलूम मदरसे में कक्षा पांच का छात्र था। शुक्रवार की दोपहर अमन घर से किसी कार्यवश पैदल बाजार जा रहा था। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे पिकअप से धक्का लगा और अमन सड़क पर गिर पड़ा और पिकअप वाहन बालक के ऊपर से गुजर गया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मऊ जनपद के घोसी कोतवाली अंतर्गत कारीसाथ ग्राम निवासी मूलचंद की 45 वर्षीय पत्नी धनौती देवी परिवार के ही सदस्य के साथ बाइक से मुबारकपुर क्षेत्र के देवरी गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे सठियांव से मुबारकपुर की ओर जा रहे ट्रक से बाइक में टक्कर लगी और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे ईलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताते हैं कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। इसी क्रम में मेंहनगर थाना क्षेत्र की अमारी चट्टी के समीप शुक्रवार की दोपहर खाद्यान्न लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। तरवां थाना क्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम निवासी 45 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र बृजबिहारी सिंह शुक्रवार को किसी कार्य से मेंहनगर बाजार गए थे। काम निपटा कर बाइक से घर वापसी के दौरान दोपहर करीब दो बजे मेंहनगर-खरिहानी मार्ग पर स्थित अमारी चट्टी के समीप बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताते हैं कि उसी दौरान पीछे से आ रही खाद्यान्न लदी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर गिरे बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे आ जाने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन निर्जीव पड़े शिक्षक को मेंहनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक हरेंद्र सिंह दो भाई व एक बहन में सबसे बड़े थे। वह क्षेत्र के चौरी बेलहा महाविद्यालय में मानदेय पर पढ़ाते थे। छोटे भाई धीरेंद्र भी तरवां क्षेत्र में स्थित निजी विद्यालय में शिक्षक हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment