.

.

.

.
.

आजमगढ़: चीनी मिल बंद रहने से आक्रोशित किसानों ने लगाया जाम


गेयर कपलिंग खराब होने के कारण बन्द है सठियांव चीनी मिल

ट्रैक्टर खड़ा कर आज़मगढ़-मऊ मुख्य मार्ग जाम किया

आज़मगढ़: दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में गेयर कपलिंग खराब होने के कारण चार दिनों से बन्द मिल से आक्रोशित किसानों ने ट्रैक्टर खड़ा कर आज़मगढ़ - मऊ मुख्य मार्ग जाम कर दिया और मुख्य गन्ना अधिकारी को मौके पर बुलाने के लिए नारेबाजी किया । मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी ने किसानों को समझा बुझाकर मुख्य मार्ग चालू कराया। आक्रोशित किसानों का आरोप है की मिल प्रशासन द्वारा बुधवार की सुबह लगभग दस बजे अपने कांटे के गन्ने को पेरने के बाद मिल बन्द कर दिया और कहा कि मिल के मशीन में कुछ खराबी आ गई है बहुत जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।पर अभी तक चालू नही हुई और न ही कोई अधिकारी हम लोगो की बात सुनने को तैयार है। उधर रोड़ पर गन्ना लदी गाड़ियां खड़ी होने से स्थानीय लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे है और रात को हम लोगो के सामान चोरी हो जा रहे है।सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है। नाराज किसानों ने शुक्रवार की सुबह मिल गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब किसानों के पास कोई नही आया तो दर्जनों किसान आज़मगढ़- मऊ मुख्य मार्ग पर आ गए और ट्रैक्टर खड़ा करके जाम कर दिया । जिससे अवागमन प्रभावित हो गया।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अनुज कुमार पांडेय ने किसानों को बताया कि मैं अभी मिल में अधिकारी से बात करके आया हूँ, बहुत जल्द ही मिल चालू हो जायेगी। काफी प्रयास के बाद एक घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। इस बाबत प्रधान प्रबन्धक लालता प्रसाद सोनकर ने बताया कि मोटर की गेयर कपलिंग के खराब हो जाने के कारण मिल बन्द हो गई है। उसे बनने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन सफलता नही मिली।नई मशीन मंगवाई जा रही है शुक्रवार की दोपहर तक आने की उम्मीद है उसके कुछ देर बाद ही मिल पुनः चालू हो जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment