.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज की कोई सुनवाई नहीं- रामआसरे विश्वकर्मा



विश्वकर्मा चौपाल में पूर्व मंत्री ने भाजपा पर बोला हमला

कहा, सपा सरकार में हमेशा समाज के विधायक या मंत्री रहे हैं

आजमगढ़ : नेहरू हाल में सोमवार को आयोजित विश्वकर्मा चौपाल में पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में हमारे समाज की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार में हमारी कहीं हिस्सेदारी नहीं है। भाजपा राज में विश्वकर्मा समाज का विधायक नहीं है, जबकि सपा सरकार में हमेशा विश्वकर्मा समाज का विधायक रहे हैं।जब तक समाज के मंत्री और विधायक सरकार में नहीं होते तब तक उस समाज की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचाई जा सकती। सपा सरकार में हमेशा विश्वकर्मा समाज की आवाज सरकार तक पहुंचाई गई और समस्याओं का समाधान भी होता रहा। भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज की सुनवाई नहीं हो रही है। समाज के लोग जगह-जगह अपमानित हो रहे हैं, लेकिन भाजपा का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है। भाजपा सरकार में सहारनपुर में पत्रकार आशीष धीमान और उनके भाई आशुतोष धीमान की हत्या हुई। कुशीनगर में पत्रकार राधेश्याम विश्वकर्मा की हत्या हुई। झांसी में पत्रकार जितेंद्र विश्वकर्मा की हत्या हुई, लेकिन न्याय नहीं मिला। अध्यक्षता विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने की।चौपाल को पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री डा. राम दुलार राजभर, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने भी संबोधित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment