.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जीयनपुर नगर में अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण



कार्यवाई से मचा हड़कंप,जेसीबी से खाली कराई गई सड़क की पटरी

आजमगढ़: नगर पंचायत जीयनपुर में अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम लग रहा था। इसको देखते हुए सोमवार को नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया और इस दौरान जिसका भी अतिक्रमण मिला। उसे जेसीबी मशीन से हटवा दिया गया। प्रशासन के इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नगर पंचायत जीयनपुर में दुकानदार सड़कों की पटरियों पर अतिक्रमण कर लिए हैं। कई-कई दुकानदार अपने सामान सड़कों पर भी रख देते हैं। ऐसे में दोनों तरफ से वाहन आ जाने पर जाम लग जाता था। कई-कई बार इस जाम में अधिकारियों के वाहन और एबुलेंस भी फंस जाते थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नजर पंचायत प्रशासन ने शनिवार को ही अतिक्रमण हटाने का एलान कराया था। साथ ही चेतावनी दिया था कि जिसके अतिक्रमण नहीं हटेंगे। उन्हें प्रशासन हटवा देगा। सोमवार को नायब तहसील मयंक मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाल जीयनपुर दिनेश यादव नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। वहां से ईओ अखिलेश कुमार के साथ सभी लोग जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। करीब 02 दर्जन से अधिक लोगों के अतिक्रमण हटाए जा चुके थे। इसमें कई दुकानों और स्कूलों के बोर्ड भी शामिल है। प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी चलेगी । जिससे अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment