.

.

.

.
.

आजमगढ़: अवैध मांस कारोबारियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, 04 गिरफ्तार


मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस व असलहा बरामद,02 फरार की तलाश

आजमगढ़: मुखबिर की सूचना पर अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी के लिए गई बिलरियागंज पुलिस पर गोमांस कारोबारियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्र के करमैनी गांव में प्रतिबंधित पशु मांस कारोबार का खुलासा करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भारी मात्रा में मांस व जानलेवा हमले में प्रयुक्त असलहा बरामद किया गया है। बिलरियागंज थानाप्रभारी विजय प्रकाश मौर्य सोमवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के करमैनी गांव में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने पर छापेमारी करने पहुंचे थे। पुलिस की घेरेबंदी की आहट पाकर गांव के जुल्फेकार के घर के पास स्थित भूसा रखने वाले घर में प्रतिबंधित पशु का वध कर मांस बेचने की तैयारी कर रहे लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। किसी तरफ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से 4 कुंटल 7 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, पशु वध में प्रयुक्त औजार के साथ ही पकड़े गए लोगों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इसरार अहमद पुत्र स्व० लालमोहम्मद, इश्तेखार अहमद पुत्र स्व० अनवर, मोहम्मद सज्जाद पुत्र ऐनुलहक तथा मोहम्मद बेलाल पुत्र इसरार अहमद सभी करमैनी गांव के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस मुठभेड़ स्थल से फरार हुए यासीन पुत्र मेहरअली व जुल्फेकार उर्फ गप्पू पुत्र शमीम निवासी ग्राम करमैनी की तलाश है। आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास व गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment