.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सगड़ी के अधिवक्ताओं के आंदोलन की गर्मी मुख्यालय पंहुचीं


दी डिस्ट्रिक्ट बार संध ने प्रदर्शन कर डीएम न्यायालय के बहिष्कार का एलान किया

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के अधिवक्ताओं के आंदोलन की आंच सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच गई। वहां के अधिवक्ताओं के समर्थन में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदर्शन करने के साथ डीएम के न्यायालय का अनिश्चित काल तक बहिष्कार का एलान किया।
इससे पहले साधारण सभा की आपात बैठक आहूत की गई।इसमें अधिवक्ता समिति सगड़ी के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किए गए। कहा गया कि सगड़ी में अधिवक्ता समिति व एसडीएम के मध्य उत्पन्न गतिरोध के संबंध में आज तक कोई भी आवश्यक व प्रभावी कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा नहीं की गई। प्रकरण में प्रशासन द्वारा आवश्यक व प्रभावी कार्रवाई न करने के विरोध स्वरूप सभी न्यायालयों के बहिष्कार का फैसला लिया गया। यह भी कहा गया कि जब तक जिलाधिकारी द्वारा वार्ता नहीं की जाती है तब तक उनके न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि मामले से उच्च न्यायालय, मुख्यमंत्री, राज्य विधिज्ञ परिषद्, राजस्व परिषद को अवगत कराया जाएगा। अध्यक्षता बार के अध्यक्ष रणविजय यादव व संचालन मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment