.

.

.

.
.

आज़मगढ़:  ट्रेवेल एजेंसी मालिक के आवास व दफ्तर का पुलिस ने तोड़ा ताला


बरदह के राजेपुर स्थित टूर एंड ट्रेवेल एजेंसी का मालिक लाखों की ठगी कर फरार है

पुलिस ने आवास व कार्यालय से कुल 80 पासपोर्ट बरामद किया

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राजेपुर स्थित टूर एंड ट्रेवेल एजेंसी के मालिक के फरार होने से मचे हंगामे के बाद प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। विदेश भेजने के नाम पर एजेंसी ने पासपोर्ट के साथ लाखों रुपये ठग लिए थे। कुछ दिन पहले ठगे जाने का अहसास होने पर अभ्यर्थियों ने थाने पर हंगामा किया था। शुक्रवार की दोपहर ठेकमा चौकी इंचार्ज माखन सिंह ने उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के आदेश पर फरार ट्रेवेल एजेंसी मालिक के दफ्तर एवं आवास का ताला तोड़कर 80 पासपोर्ट बरामद किया। 48 पासपोर्ट ट्रेवेल एजेंसी कार्यालय राजेपुर से तथा 32 पासपोर्ट एजेंसी मालिक के आवास सराय मोहन से बरामद किए गए। उप जिलाधिकारी लालगंज के आदेशानुसार पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई। सभी पासपोर्ट ठेकमा चौकी इंचार्ज माखन सिंह द्वारा अपने कब्जे में ले लिए गए और सभी पीड़ितों की पहचान कर उन्हें दे दिया गया। जो लोग मौके पर मौजूद नहीं थे, उन्हें बुलाकर दिया जाएगा। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूर्व विधायक बेचई सरोज, पीड़ित एवं स्थानीय लोगों के प्रयास पर उप जिलाधिकारी ने ताला तोड़कर दस्तावेज बरामद करने का आदेश दिया था। थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने बताया कि जो पासपोर्ट बरामद हुए हैं वह सबको दे दिए जाएंगे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment