.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी ने पहले दिए दिशा-निर्देश, फिर भोजन की मेज पर पूछी समस्याएं



पुलिस अधीक्षक ने जहानागंज थाने का किया निरीक्षण

अपराधियों की संपत्तियाें का पता लगाने का दिया निर्देश

आजमगढ़ : पूरा थाना साहब के पहुंचने पर सहमा था कि किस बात पर नाराज हो जाएं, लेकिन ऐसा नहीं था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जहानागंज थाने का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद कर्मचारियों के साथ भोजन की मेज पर उनकी समस्या भी पूछी। यही नहीं बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मियों के इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। गुरुवार की रात सवा आठ बजे अचानक कप्तान की गाड़ी थाना के गेट पर रुकी, तो सभी अलर्ट की मुद्रा में आ गए। एसपी ने सर्वप्रथम समस्त अभिलेखों का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। फिर कहा कि गैंगस्टर, गुंडा एक्ट में त्वरित कार्रवाई करें। थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता कर पुलिसकर्मियों को बीट की कार्यप्रणाली, अभिसूचा व मुखबिर तंत्र को मजबूत रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिया। निर्देश दिया कि पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करें। अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्रवाई करने को कहा। निर्देश दिया कि ऐसे अपराधी जिन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई हो उनके द्वारा अपराध से अर्जित चल-अचल संपत्तियों का पता लगाकर कुर्की/ जप्ती की कार्रवाई की जाए। हाल में हुई लूट की घटनाओं के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक की टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया कि हाई ब्लड प्रेशर व डायबिटीज आदि बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय में योग्य चिकित्सक की देखरेख में इलाज की पूरी व्यवस्था कराई जाए। दिशा-निर्देश के बाद एसपी ने रात का भोजन थाने के भोजनालय में पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछीं और भरोसा दिलाया कि समस्याओं का हर हाल में निस्तारण होगा।अगर कहीं कोई दिक्कत आती है, ताे जारी हेल्पलाइन नंबर 8933077075 पर संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment