सिधारी स्थित पाली क्लिनिक में प्रदेश पशुचिकित्सा संघ के आह्वान पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
आजमगढ़: विभिन्न मांगों को लेकर सिधारी स्थित पाली क्लिनिक में उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा संघ के आह्वान पर जिले की इकाई ने शनिवार को जिलाध्यक्ष डा.रामसजन के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना दिया। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के आह्वान पर पशु चिकित्सा संघ के नेतृत्व में जिले के पशु चिकित्सक सिधारी स्थित पालिक्लीनिक में उपस्थित होकर गैर प्रैक्टिसिंग भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि तीन अक्टूबर 2017 को उन्हें आश्वस्त किया गया था कि पांचवे व छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों को संज्ञान लेते हुए उन्हें एलोपैथिक चिकित्सक के समान सुविधाएं दी जाएगी, लेकिन उनकी सेवा आकस्मिक नही मानी गई। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भी एलोपैथिक चिकित्सकों की भांति पशु चिकित्सकों की सेवां शर्ते लागू की जांए।उन्हाेंने यह कहा कि मांगे पूरी होने पर ही काम पर लौटेंगे। बाद में चिकित्सकों के दल ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर मांगों से संबधित ज्ञापन सौंपा उन्होंने यह भी बताया कि 20 दिसंबर से प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक लखनऊ में अनिश्चित कालीन धरना देंगे। धरने में शामिल डा.एके सिंह, डा.बीएल यादव,डा.संजय पांडेय, डा.लालजी यादव,डा.अखिलेश पांडेय, डा.मुनिराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विरेंद्र ने बताया कि चिकित्सक अचानक हड़ताल पर गए है। पशुओं के उपचार के लिए थोड़ी कठिनाई आएगी लेकिन औपचारिक तौर पर इसका कोई न कोई उपाय किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment