.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दीवानी बार चुनाव:दयाराम यादव अध्यक्ष, राजेश पराशर मंत्री निर्वाचित हुए


उपेंद्र राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन उपाध्याय व राममिलन कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए

समर्थकों ने सफल उम्मीदवारों को फूल मालाओं से लाद दिया

आजमगढ़ : दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम दिनभर चली मतगणना बाद देर शाम को घोषित किया गया। जिसमें दयाराम यादव अध्यक्ष पद पर तथा राजेश कुमार सिंह पराशर मंत्री पद पर विजेता घोषित किए गए। घोषणा होते ही समर्थकों ने सफल उम्मीदवारों को फूल मालाओं से लाद दिया।अध्यक्ष पद पर दयाराम यादव 673 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ब्रजेश नंदन पांडेय को 443 वोट, ओम प्रकाश मिश्र को 257, प्रभाकर सिंह को 218 मत तथा जगदीश प्रसाद यादव को 37 वोट मिले। वहीं मंत्री पद पर राजेश कुमार सिंह ने 702 मत पा कर जीत हासिल की , उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश यादव को 301 मत, अमरजीत राय को 243 मत, कृष्ण कुमार पांडेय को 169 मत,रवींद्र कुमार यादव को 157 तथा हृदय नारायण सिंह को 47 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उपेन्द्र नरायन राय 514 मत पा कर निर्वाचित हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगदीश यादव को 343 मत मिले। इस पद के अन्य तीन प्रत्याशियों मिर्ज़ा रेहान कैसर को 335 परवेज अहमद को 273 तथा विजय बहादुर राय को 125 मत मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर पवन उपाध्याय 741 मत तथा राममिलन चौहान 722 मत पाकर विजयी हुए। इस पद पर एक अन्य प्रत्याशी विजय कुमार उपाध्याय को 583 मत मिले। सहमंत्री के तीन पदों पर बिकास तिवारी 689 मत,हरिनन्दन राम 589 मत तथा सचिन सौरभ 554 मत पा कर विजयी हुए। इस पद के अन्य प्रत्याशी प्रेम प्रकाश सिंह को 522 मत, आशुतोष यादव को 477 मत, रत्नेश्वर कुमार पांडे को 454 मत, अमित कुमार राय को 446मत, मोहम्मद मेहंदी को 323 मत अखिलेश कुमार को 237 मत तथा अरविंद कुमार को केवल 89 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष श्रीवास्तव 797 मत पाकर जीते। उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी महेंद्र यादव को 722 मत मिले।ऑडिटर पद पर अनिल कुमार 812 मत पा कर विजेता हुए,उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी प्रतीश कुमार राय को 739 मत मिले। कार्यकारिणी के छह पदों पर श्रीप्रकाश लाल 1181 मत,अवधनाथ सिंह 1135 मत,राहुल राय1081 मत, दुर्गा प्रसाद तिवारी 1030 मत अरविंद नाथ मिश्रा 972 मत तथा गोविंद चौहान 972 मत पाकर चुनाव जीते। जबकि इस पद के एक अन्य प्रत्याशी रमाशंकर यादव कुल 837 मत पाकर सातवें नंबर पर रहे। इस पद के लिये कुल सात प्रत्याशी मैदान में थे। कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए आशुतोष कुमार अस्थाना, नितेश कुमार सिंह, ,प्रेम सागर राय,मोहम्मद आसिफ, विपिन कुमार गिरी तथा विभेष कुमार पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment