.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जवाहर नवोदय विद्यालय में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट का हुआ आयोजन


द्वितीय व तृतीय बैच के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हुआ भव्य समारोह


आज़मगढ़: जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर आजमगढ़ में द्वितीय व तृतीय बैच के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट का आयोजन नवोदय एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन आजमगढ़ एवं नवोदय विद्यालय आजमगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चीफ गेस्ट पूर्व प्राचार्य श्री आई पी सिंह सेंगर द्वारा दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सम्मेलन में आए सभी छात्र-छात्राओं गुरुजनों को नवोदय एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन आजमगढ़ (नवा) द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रथम बैच द्वारा 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सत्यम गुप्ता एवं पल्लवी राय को 11000, 11000 ₹ देकर स्वर्गीय श्री छोटेलाल यादव मेमोरियल स्कॉलरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। नवा द्वारा प्रथम बैच के कृष्ण कुमार यादव, गणेश यादव, अवनीश राय, शशि कला, संतोष शंकर रे,उमेश चंद्र, आशुतोष तिवारी, आनंद पांडे, विपिन मिश्रा, राम दरस यादव,मदन राय, संघर्ष वंघाई, धर्मेंद्र, श्याम कन्हैया एवम प्रोफेसर सत्यपाल शर्मा को नवोदय रत्न से सम्मानित किया गया। नवा द्वारा आए हुए अतिथियों का प्राचार्य श्री शशिकांत राय द्वारा स्वागत किया गया। नवा के अध्यक्ष श्री घनश्याम यादव एवं अन्य सदस्यों के साथ-साथ एलुमनी के सभी लोग मुख्य अतिथि व सभी गुरुजनों को स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किए। इस अवसर पर श्री मिथिलेश मिश्रा,श्री आजाद भगत सिंह(एडीएम एफआर आजमगढ़),श्री मनीष राणा, डॉक्टर अतुल गुप्ता,संजीत, सूर्य प्रकाश यादव,डॉक्टर मनीष, सुबोध राय, उपेंद्र यादव, श्री आरपी यादव, श्री अमरजीत सिंह,जया भारती मैम आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ अभय प्रताप यादव एवम धन्यवाद डॉ हरी लाल द्वारा किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment