.

आज़मगढ़: रंगारंग कार्यक्रमों संग हुआ "हुनर रंग महोत्सव’ का आगाज




कारगिल सहित रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, रमाकांत वर्मा ने किया उद्घाटन

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए के लिए समर्पित सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान"हुनर संस्थान’ का तीन दिवसीय अखिल भारतीय नाटक व लोक नृत्य समारोह "हुनर रंग महोत्सव’ का शुभारंभ रविवार की देर शाम प्रतिभा निकेतन स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। शुभारंभ कारगिल सहित रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, रमाकांत वर्मा, विजयलक्ष्मी मिश्रा, डालिमा जायसवाल ने दीप जलाकर किया। महोत्सव की पहली संध्या जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी स्व. प्रहलाद दास जायसवाल को समर्पित रही।कार्यक्रम का शुभारंभ अभय सिंह के निर्देशन में गणेश वंदना से हुई। उसके बाद संस्थान के कलाकारों ने रामलीला नृत्य नाटिका का मनमोहक मंचन किया। नृत्य नाटिका का निर्देशन सुनील दत्त विश्वकर्मा, सह निर्देशन कमलेश सोनकर ब सावन प्रजापति ने किया। उसके बाद मासूम आर्ट ग्रुप ,पलामू ,झारखंड के हास्य व्यंग से भरपूर समसामयिक नाटक आप कौन चीज के डायरेक्टर है जी का सैकत चट्टोपाध्याय के निर्देशन में मंचन हुआ। संचालन एवं संयोजन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment