.

.

.

.
.

आजमगढ़: भीम यादव ने जीता पूर्वांचल केसरी का खिताब


चंदौली जनपद में आयोजित प्रतियोगिता में दमखम दिखाया

आज़मगढ़ : जनपद आज़मगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोजरापुर गांव निवासी भीम यादव पुत्र श्रीराम यादव ने पूर्वांचल केसरी का खिताब जीत कर जिले और पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ाया हैं। पूर्वांचल केसरी खिताब जीतने पर क्षेत्रवासियों हर्ष व्याप्त है। इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्वांचल केसरी, पूर्वांचल कुमार, पूर्वांचल बाल कुमार चयन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विगत 24 दिसम्बर को चंदौली जनपद में आयोजन किया गया था। जिसमे पूर्वांचल सहित प्रदेश के जनपदों से आये पहलवानों ने भाग लेकर अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन कर खिताब जीतने के लिए पूरा दम खम दिखाया। बता दें कि उक्त चयन कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के होनहार भीम यादव ने सेमी फाइनल में मुगलसराय के मृत्युजंय पहलवान को पछाड़कर फाइनल में प्रवेश पा लिया। फाइनल चयन कुश्ती प्रतियोगिता में भीम यादव की कुश्ती गाजीपुर के पहलवान उदयबीर के साथ हुई। इसमे अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पटखनी देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार पूर्वांचल केसरी के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। खिताब जीतने की ख़बर पाकर जिले के खेल जगत के पहलवानों में हर्ष व्याप्त है। सफलता के लक्ष्य को पाकर भीम यादव ने बताया कि गांव में अखाड़ा चलता है। कुश्ती कला सिखाने के गुरु कोमल यादव हैं। वह दसवीं कक्षा पास करने के बाद से अपने देश प्रदेश का नाम ऊंचा करने जे लिए खेल कूद और कुश्ती कला के माध्यम से कुछ बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पिता और बड़े भाई रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। ये लोग भी अच्छे धावक रहे हैं। उनसे प्रेरणा मिली और माता सुशीला देवी के आशीर्वाद से मैं खिताब जीतकर क्षेत्र का मान और गौरव बढ़ाने में सफलता पाई, इस सफलता पर बधाई देने वालों में गुरु कोमल यादव, पप्पू यादव, अशोक यादव, इंद्रेश यादव, अरविंद यादव सहित अन्य लोगों से बधाई का शिलशिला जारी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment