.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदर विधायक के नेतृत्व में पदयात्रा में उमड़ी भीड़



निराश व हताश हुए आमजन समाजवादियों से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं- दुर्गा प्रसाद यादव

सपाइयों ने जनाक्रोश पदयात्रा निकाल सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी व सुभाषपा ने संयुक्त रूप से सोमवार को दो किमी से ज्यादा लंबी पदयात्रा निकाल कर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पदयात्रा में सोमवार को तकरीबन 12 बजे कार्यकर्ता शंकरपुर चेकपोस्ट पर एकत्रित होना शुरू हुए तो घंटे भर में संख्या हजारों में जा पहुंची। सदर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहाकि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। सरकार आइना दिखाने वालों को सलाखों में डाल रही है। जनता इसे महसूस कर रही है, ऐसे में लोग समाजवादियों से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। यहा पदयात्रा में कार्यकर्ताओं के इतर जनसामान्य की भीड़ जनता का मूड दर्शाने को पर्याप्त है। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि किसान बेहाल हैं। सरकार सभी मुद्दों पर सरकार फेल है। पदयात्रा के पीछे कार्यकर्ता डीजे आदि के साथ बाइक लेकर चलते रहे। उनके भाव में उत्साह स्पष्ट दिख रहा था। पदयात्रा चेकपोस्ट से चलकर पूरे कस्बे में होते हुए थाने के समीप पहुंचकर समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ता अपराध, महंगाई, किसान विरोधी नीतियों आदि पर कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। पदयात्रा में पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद, कमला यादव, सूरज राजभर, राजा सोनकर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment