.

.

.

.
.

आजमगढ़: खुले में शराब पीने वाले 37 लोग गिरफ्तार


एसपी के निर्देश पर चला अभियान, पकड़े गए लोगों का मेडिकल करा कानूनी कार्यवाई हुई

आजमगढ़: खुलेआम सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के लिए एसपी अनुराग आर्य ने खतरे की घंटी बजा दी है। उनके निर्देश पर आजकल आज़मगढ़ पुलिस ने इस पर खास अभियान चला रखा है। सोमवार की रात चेकिंग अभियान चला कर खुले में शराब पीने वाले 37 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने खुले स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। रात में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 37 व्यक्तियों को पकड़ा। जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण के पश्चात उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सायं काल में मार्केटिंग के निकलने वाले लोग (माताएं एवं बहनें) अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment