.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हसन पीजी कालेज जौनपुर ने ट्राफी पर जमाया कब्जा


पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालीय पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

फरीदुल हक कालेज शाहगंज और मोहम्मद हसन पीजी कालेज के बीच हुआ फाइनल

आजमगढ़: शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के खेल मैदान पर आयोजित दो दिवसीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालीय पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फरीदुल हक एमपीजी कालेज शाहगंज बनाम मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर के बीच खेले गए फाइनल मैच में कांटे की टक्कर हुई। दोनों टीम पूरे समय तक बराबर पर रही। पेनाल्टी शूट में 5-4 से मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो सेमीफाइनल, तीसरे स्थान के लिए और फाइनल मैच खेला गया। प्रथम सेमी फाइनल टीडी कालेज जौनपुर बनाम फरीदुलहक एम. पीजी कालेज शाहगंज के बीच खेला गया। जिसमें फरीदुल कालेज ने टीडी कालेज को 2-1 गोल से पराजित किया। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान शिब्ली नेशनल पीजी कालेज बनाम मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। हसन पीजी कालेज ने शिब्ली नेशनल कालेज को 2-1 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए मेजबान शिब्ली कालेज एवं टीडी कालेज के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। शिब्ली नेशनल कालेज ने मैच के अंतिम समय में पेनाल्टी फाउल में टीडी कालेज को 1-0 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि शिब्ली नेशनल पीजी कालेज प्रबंधतंत्र के अध्यक्ष अबूसाद उर्फ शम्सी ने विजेता और विशिष्ट अतिथि शिवली नर्सरी बिदवल के प्रबंधक शाह वाजिद ने उपविजेता टीम को ट्राफी और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी डा. वीके सिंह व शफीउज्जमा ने आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डा. संजय कुमार, डा. बृजेश कुमार यादव, डा. प्रशांत कुमार राय, डॉ शेखर सिंह ,भूपेंद्र शर्मा,डा अबास रिजवी, अबू लैश, महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव कलीम अहमद , आयोजन सचिव डा. रियाज मोहसिन खान, क्रीड़ा इंचार्ज नसीम अहमद, डा. मुनीर, डा. आसिफ कमाल, डा. अलताफ, डा. जियाउल हसन खान, डा. सीराज, डा. मुकर्रम अली, फहीम एहसान, मोहम्मद रफी ,राही प्रसाद मौर्य, रेहान आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment