.

.

.

.
.

आज़मगढ़: होली तक हर माह दो बार मिलेगा नि:शुल्क राशन


एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने नि:शुल्क राशन वितरण महाभियान का शुभारंभ किया

खाद्यान्न संग तेल, नमक व दाल पाकर कार्डधारकों के खिले चेहरे

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार पूरे प्रदेश में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निश:शुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। 2022 में होली तक हर माह में दो बार निश्शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो की दर से खाद्यान्न का वितरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत समस्त कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो की दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलो चीनी, एक किलो नमक, एक किलो तेल, एक किलो दाल और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नमक, तेल, दाल एक-एक किलो निश:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने रविवार को नि:शुल्क राशन वितरण महाभियान का शुभारंभ विकास खंड पल्हनी के बयासी स्थित रघुवंश तिवारी उचित दर विक्रेता की दुकान से किया। उन्होंने कहा कि महंगाई का असर जनता के ऊपर ना पड़े, इसलिए आगामी मार्च तक सभी लाभार्थियों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार है। जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं का लाभ सभी को ईमानदारी से दिया जा रहा है। कहा कि प्रदेश के सभी पात्र लोगों को नि:शुल्क शौचालय का लाभ दिया गया। कहाकि प्रधानमंत्री ने लगभग 1000 की कोरोना की वैक्सीन को निश:शुल्क जनता को उपलब्ध कराया है। सभी लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवा ले, किसी भी भ्रम में न आएं। डीएम राजेश कुमार ने कहाकि प्रदेश सरकार आपकी सेहत व स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से उपलब्ध करा रही है। जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गरीबों के हितैषी हैं। उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एसडीएम सदर जेआर चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment