.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने बुलंद की आवाज



डीएवी कालेज के मैदान में धरना दे निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा के लगे नारे

आजमगढ़: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली, पदोन्नति, वेतन विसंगति, कैसलेश बीमा सहित अनेक मांगों को लेकर शिक्षकों ने आवाज बुलंद की। डीएवी कालेज के मैदान में धरना दिया। जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा के नारों के साथ जुलूस निकाल कर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो मेहता पार्क के सामने धरने पर बैठ गए। फिर एसडीएम सदर जेएल चौधरी पहुंचे और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया। संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अब वह अब वह समय दूर नहीं जब सरकारों को हमारे बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन योजना की बहाली करनी ही होगी। पूर्व प्रदेश महामंत्री वेदपाल सिंह ने कहाकि सांसद, विधायक, मंत्री अपने लिए पुरानी पेंशन योजनाए बनाए हुए है। जबकि शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे में शेयर बाजार के खिलाड़ियों के हवाले कर मात्र कारपोरेट के लाभ के लिए कार्य कर रहे हैं। जिला मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहाकि अब आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए सभी शिक्षक कमर कस चुके हैं। रामबचन यादव, मंजू राय, डा. चंद्रभान सिंह, प्रमोद लाल, अमित राय, राजेंद्र यादव, केदार वर्मा, अवधराज सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, राजेश सिंह, रनंजय सिंह, अरविद सिंह, हरिप्रसाद सिंह ने भी विचार रखे। धरने की अध्यक्षता रामप्यारे यादव ने की। कृपाशंकर राय, सुधीर निगम, संतोष राय, शिवप्रकाश चौबे, मनीष त्रिपाठी, विवेक सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, कृष्णानंद विश्वकर्मा आदि शिक्षक थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment