.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रदेश में भाजपा की केवल झूठे वादों की सरकार है : डा० राजपाल कश्यप,एमएलसी



धर्म के नाम पर समाज को लड़ाने वाली सरकार को हटाना है : आदिल शेख, पूर्व विधायक

समाजवादी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर बोला हमला

आजमगढ़: मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को आयोजित समाजवादी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राजपाल कश्यप शाम करीब 4 बजे पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक आदिल शेख की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो कर उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया । इस अवसर पर सपा के विधान परिषद सदस्य डा० राजपाल ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात किया है,योगी सरकार में पिछड़े वर्ग के लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है ।इस सरकार ने आरक्षण को समाप्त करने का दुस्साहस किया है जिसका पिछड़े वर्ग के लोग 2022 में मुंह तोड़ जवाब देंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे श्री कश्यप ने कहा कि पिछड़े वर्गों और केवट, विंद, निषाद के हक पर डाका डाला जा रहा है, आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को भाजपा रौंदने का काम कर रही है।| उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित समाज को नौकरियों से वंचित करने के लिए सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है बेगारी, महंगाई, अपराध से गरीब, नौजवान छात्र कराह रहा है उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाएं । राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा झूठे वादों की सरकार है। नौजवानों को नौकरी के नाम पर ठगा। किसानों और गरीबों को और गरीब बनाने का काम किया। आज किसान अपना धान क्रय केंद्रों पर लेकर खड़ा है, खरीदने वाला कोई नहीं है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। व्यापारियों की हत्या की जा रही है। पिछड़े समाज के लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों को बेचकर उद्योगपतियों के हाथों में देश की अर्थव्यवस्था देने का काम कर रही है। इस अवसर पर सभा को संबोधित पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि समाज के हर वर्ग एक साथ होकर नापाक इरादों रखने वाले सरकार को हटाने की जरूरत है। समाज को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करने वाली सरकार को हटाने का समय आ गया है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रमाकांत यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, राजाराम उर्फ रामू राजभर, कमलाकांत राजभर, रामसकल यादव, अर्चना यादव, दीपक राय, आनंद राय, विनीत राय, रामचेत यादव, रवि शंकर यादव, सिकंदर यादव, डब्लू चौहान, गुल्लू यादव, विश्वनाथ राजभर, रामजतन राजभर उर्फ काका, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment