.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुबारकपुर में 1.16 लाख साड़ियां तैयार करा होगी सरकारी खरीद


बेहतर जीवन के लिए बुनकरों को प्रोत्साहित करेगी केंद्र व प्रदेश सरकार

प्रति साड़ी 750 रुपये बुृनकरों के बैंक खाते में भेजी जाएगी मजदूरी

आजमगढ़: अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हथकरघा बुनकर विपणन केंद्र मुबारकपुर में हथकरघा बुनकर सभा हुई। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने हैंडलूम उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीसी सखी योजना संचालित की है। जिसके तहत मुबारकपुर व आसपास के क्षेत्रों को चिह्नित कर हथकरघा पर तैयार होने वाली एक लाख, 16 हजार साड़ियों की खरीदारी का कोटा निर्धारित किया है। जिसके लिए साड़ी तैयार करने वाले बुनकरों को प्रति साड़ी 750 रुपये मजदूरी की दर से उनके बैंक खाते में धनराशि सीधे उपलब्ध कराई जाएगी। जिसकी देखरेख अपर आयुक्त हैंडलूम कार्यालय मऊ से की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीसी सखी से जुड़ी हुईं 58 हजार महिलाओं को दाे-दो साड़ियां ड्रेस के रूप में सरकार देगी। इन साड़ियों की तैयारी का केंद्र मुबारकपुर को बनाया गया है। क्योंकि यहां बड़ी संख्या में हैंडलूम बुनकर साड़ियां तैयार करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए इनकी जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए योजना के माध्यम से मुबारकपुर के बुनकरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने लगभग 22 करोड़ रुपये हैंडलूम के लिए दिया है। इससे पूर्व उन्होंने अधिकारियों के साथ मोहल्ला आजाद नगर और मोहल्ला पूरा खिजिर में बीसी सखी के लिए तैयार होने वाली साड़ी कारखानों को करीब से देखा और आवश्यक निर्देश दिए। डीएम राजेश कुमार, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, संदीप मांझी सलाहकार ग्राम्य विकास विभाग, यूपी हैंडलूम के प्रोडक्शन मैनेजर अनिल सिंह, जीएम प्रवीण कुमार मौर्या, एसडीएम सदर जेएल चौधरी, इफ्तेखार अहमद, मुनीब, महमूद एडवोकेट, हाजी गुलाम सरवर, हरिराम आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment