.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 25 दिसम्बर को एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की 'उड़ान' पर लगेगी अंतिम मुहर



मंदुरी हवाई अड्डा तैयार,डीएम ने गेस्ट हाउस की साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ में शामिल मंदुरी हवाई अड्डा का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। लेकिन अंतिम मुहर एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की लगनी बाकी है। जिसके बाद जनपदवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग का सपना पूरा हो सकेगा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास की शहराें तक हवाई सेवा की सुविधा मिलने लगेगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की टीम 25 दिसंबर को मंदुरी एयरपाेर्ट पहुंचेगी और अब तक जितने भी काम पूरे हो गए हैं, उसे देखेगी। टीम की रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगा की हवाई जहाज की उड़ान कब तक शुरू होगी। जिलाधिकारी बताया कि राजकीय निर्माण निगम के एक्सईएन को निर्देश दिए गए हैं कि मंदुरी एयरपोर्ट पर बने गेस्ट हाउस की साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था तत्काल ठीक कराएं। हवाई पट्टी को पूर्ण कर लें। जहां भी घास उग गए हैं, उनकी समय से कटाई करा लें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment