.

.

.

.
.

आज़मगढ़: गांव में पंहुचीं डॉक्टरों की टीम, किया निशुल्क इलाज


अतरौलिया के पौहारी में डा० मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

रोगो के निवारण के साथ उसके कारण के बारे में भी की गई चर्चा

आजमगढ़ : सर्दियों की दुश्वारियों को दरकिनारे कर डाक्टरों का दल सोमवार को पौहारी गांव में जा पहुंचा। वहां निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों का न सिर्फ इलाज किया गया, बल्कि उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी गईं। पूरे दिन चले मुफ्त शिविर में 87 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। पारा के धड़ाम होने से सर्दियों में लोगों को कंपकंपी छूट रही है। शहर से गांव तक में लोगों के लिए घरों से निकलना गंवारा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में चिकित्सकों को अपने गांव में देख ग्रामीण खुश हो गए। डा. मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में डाक्टर शुभम पांडेय, डा. हेमंत शिरोमणि पांडेय पहुंचे थे। ग्रामीणों में हड्डी, पेट की परेशानी ज्यादा रही। शिविर में बच्चों को डाक्टरों ने चाकलेट भी दिया। चिकित्सा शिविर में नीरज उपाध्याय, शिवशंकर पांडेय, उज्जवल त्रिपाठी, रविकांत तिवारी, महेश तिवारी, योगेश यादव, प्रदीप यादव, अभिषेक कुमार, मुकेश यादव, सुमित कुमार, आनंद कुमार, चंदन यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment