.

.

.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने फिर की बड़ी कार्रवाई, 12 अपराधी हुए जिलाबदर


जिले में अपराध नियंत्रण के लिए हर पहलू पर सचेत है एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़: जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत गोवध, दुष्कर्म, छेड़खानी, दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न व अन्य अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर गुंडा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले 12 अपराधी प्रवृति लोगों को जिलाबदर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सोमवार को जारी की गई सूची के अनुसार सिधारी क्षेत्र के बैठौली ग्राम निवासी सुनील यादव पुत्र शिवलोचन, निजामाबाद क्षेत्र के डोडोपुर निवासी शेखर पुत्र फूलचंद, बरदह थाना क्षेत्र के बड़ौना निवासी संतोष बिंद पुत्र दुखंती, ईरनी ग्राम निवासी प्रमोद यादव पुत्र शिवजतन तथा तम्मरपुर निवासी सौरभ राय उर्फ प्रेमशंकर राय उर्फ करिया पुत्र बृजनाथ राय, तरवां थाना क्षेत्र के दशवतपुर निवासी बिट्टू पुत्र मलखन राजभर, महराजगंज क्षेत्र के सैदपुर निवासी सत्येन्द्र उर्फ बलधर पुत्र घुरई यादव, पवई क्षेत्र के गोधना निवासी सैफ उर्फ सलमान पुत्र सरफराज, सरायमीर क्षेत्र के कौरागहनी निवासी अनीस पुत्र जुनैद व दिलशाद पुत्र पप्पू तथा दीदारगंज थाना क्षेत्र के जेठहरी ग्राम निवासी दासू राजभर पुत्र रामपलट एवं उसका पुत्र मुकेश राजभर जिलाबदर घोषित किए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment