.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जजी कचहरी के मैदान में 16 दिसंबर को गूंजेगा वंदेमातरम


आजादी के इतिहास और जाने-अनजाने नायकों से परिचित कराना है अमृत महाेत्सव का मकसद - डा० पीयूष सिंह यादव

मुंबई से आए स्पेशल बैंड दल के प्रदर्शन से होगी शुरुआत

आजमगगढ़ : शहर के जजी कचहरी के मैदान में 16 दिसंबर काे आयोजित स्वाधीनता का अमृत महोत्सव में युवाओं को आजादी के इतिहास से परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रम का मकसद है कि अपने देश के उन युवाओं को इतिहास के पन्नों के प्रति जागरूक किया जाए। संघ के जिला प्रचारक अंब्रेश जी और भाजपा नेता डा. पीयूष कुमार सिंह यादव ने बताया कि स्वाधीनता के 75 साल पूरे होने पर इन दिनों स्वाधीनता का अमृत महोत्सव देश भर में मनाया जा रहा है। इस दौरान आजादी के दीवानों को भी याद किया जाएगा। जो इतिहास के पन्नों से गायब हो चुके हैं उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का मकसद है कि अपने देश के उन युवाओं को इतिहास के पन्नों के प्रति जागरूक किया, जो इससे अनभिज्ञ हैं। कार्यक्रम में 1971 के जंग में शामिल लोगों को सम्मानित किया जाएगा। शुरुआत मुंबई से आए स्पेशल बैंड दल द्वारा की जाएगी। माहुल : संघ कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रचारक प्रवीण ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर को विभाग के आयोजन समिति द्वारा जजी के मैदान में बड़े स्तर पर सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन होगा।कहा कि देश को स्वतंत्रता से स्वाधीनता की तरफ ले जाने के लिए यह कार्यक्रम भव्य और भारतीयता से भरा होगा और पूरा जिला वंदेमातरम से गूंजेगा।स्वाधीनता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का भी यह अवसर होगा। नगर कार्यवाह विक्रांत, अविनाश पांडेय आदि उपस्थिति रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment