.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आय बढ़ाने को करें एक साथ कई फसलों का उत्पादन: डीएम



दो दिवसीय कृषक गोष्ठी व प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ

बहुत कम लगता है धन,फसलों का अधिक से अधिक बीमा करायें- राजेश कुमार , डीएम

आजमगढ़: राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मंगलवार को नेहरू हाल में दो दिवसीय कृषक गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों से डीएम राजेश कुमार ने कहा कि कृषि में वैज्ञानिकों से सम्पर्क कर आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाय। कृषक भाई अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक साथ कई फसलों का उत्पदान करें। बढ़ते हुए परिवार के कारण कृषि योग्य भूमि कम होती जा रही है, इसलिए परम्परागत खेती को छोड़कर आधुनिक एवं नई प्रजातियों के उत्पादन को बढ़ावा दें। उन्होने कहा कि अब दो फसलों की बजाय साल में 3-4 बार खेती कर फसलों का उगायें।
जिलाधिकारी ने कृषकों से अपील किया कि फसलों का अधिक से अधिक बीमा करायें, जिससे प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान होने पर सरकार द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि बीमा कराने की धनराशि बहुत कम है, इसलिए सभी लोगों को बीमा जरूर कराना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की जमीन कृषि योग्य पर्याप्त एवं उपजाऊ है, यहॉ की मिट्टी में काफी मात्रा में नमी पायी जाती है, इसलिए फूल, मशरूम एवं गन्ना की खेती को बढ़ावा दें। उन्होने कहा कि कृषक भाई अधिक से अधिक पशुपालक/कृषि कार्ड बनवायें। कहा जनपद के प्रगतिशील कृषकों को चिन्हित कर आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। विभागीय अधिकारी जनपद में भ्रमण कर कृषक भाईयों को अधिक उत्पादन वाले फसलों के बीज की जानकारी दें तथा उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि बड़े कृषकों को देखकर छोटे कृषकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों ने एक आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई । जिसमें बदरी पौधशाला एवं मधुमक्खी विकास केन्द्र, राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, विवेक मशरूम फर्म, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, राष्ट्रीय कृषि विकास, पशुपालन विभाग, गन्ना विकास विभाग, आजमगढ़ दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड/महताब साड़ी उद्योग, राजकीय कृषि बीज भण्डार/कृषि रक्षा इकाई, अभिमन्यु किसान गोष्ठी, दिवस मुरब्बा, अचार एवं आंवला लड्डु, महक इण्डिया अगरबत्ती द्वारा लगाए गए स्टाल आकर्षण के केंद्र में रहे। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ ममता सिंह यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा किसान उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment