.

आज़मगढ़: दो शराब माफियाओं की कुर्क होगी 03 करोड़ की संपत्ति 


पवई के मित्तूपुर में अपमिश्रित शराब व उपकरण बरामद किए गए थे

एसपी की संस्तुति पर डीएम ने कार्यवाही का दिया निर्देश

आजमगढ़: गिरोहबंद एवं समाजविरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो शराब माफियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जारी किया है। प्रभारी निरीक्षक विवेचक फूलपुर की आख्या और पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक फूलपुर को निर्देश दिया है कि नियमानुसार संपत्ति कुर्क करके एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत करें। आरोपित राजेश कुमार अग्रहरि व बृजेश अग्रहरि निवासी मित्तूपुर थाना पवई मकान से अपमिश्रित शराब व उपकरण बरामद किए गए थे। मित्तपुर के अलावा अंबेडकर नगर जिले के जलालपुुर थाना अंतर्गत महमूद गांव की भी संपत्ति कुर्क की जाएगी। कुल सम्पति का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 03 करोड़ है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment