.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बदमाशों ने सर्राफ से लूटा 80 ग्राम सोना व 6 किलो चांदी


घटना स्थल को लेकर आमने-सामने रही बरदह और सरायख्वाजा पुलिस

सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव के पास की घटना,दहशत फैलाने को बच्चों को खेत में फेंका

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव के समीप रविवार की सुबह पत्नी व दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर अपने प्रतिष्ठान जा रहे सराफा व्यवसायी को दो बाइक पर चार की संख्या मेंं सवार बदमाशों ने कट्टे के बट से घायल कर बैग में रखी छह किलो चांदी, करीब 80 ग्राम सोने का आभूषण लूटकर फरार हो गए। भागने से पूर्व सर्राफ की पत्नी के गले में पड़ी सोने की चेन व मंगलसूत्र भी उतरवाने के बाद दशहत फैलाने के लिए बच्चों को खेत में फेंक दिए। घटना बार्डर पर हुई बताते हुए बरदह और जौनपुर की सरायख्वाजा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। लूट की वारदात से इलाकाई लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। बरदह थाना क्षेत्र के भादो ग्राम निवासी सतीश सेठ पुत्र रामदुलार जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत भदेठी बाजार में आभूषण की दुकान करते हैं। वे रविवार को दिन में करीब 11 बजे अपनी पत्नी रजनी व दो छोटे पुत्रों के साथ बाइक से अपने प्रतिष्ठान जा रहे थे। सैयद बहाउद्दीनपुर गांव के समीप बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें लूट लिए। बदमाश दोनों बच्चों को सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। राहगीरों की मदद से पीड़ित ने सूचना दी तो सराय ख्वाजा (जौनपुर) तथा बरदह थाने की पुलिस पहुंची तो सीमा विवाद में उलझ गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस केस दर्ज नहीं कर पाई थी। पीड़ित व्यवसायी देर शाम तक केस दर्ज कराने को परेशान था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment