.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बाबा साहेब के सिद्धांतो से एकता के सूत्र में बंधा है पूरा देश : योगी आदित्यनाथ 



मुख्यमंत्री ने कोराना पर अलर्ट कर सबसे की वैक्सीन लगवाने की अपील

सगड़ी को विकास योजनाओं की सौगात दे विधायक बंदना सिंह को दी बधाई

आजमगढ़ : विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने जिले में पंहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सगड़ी में बाबा साहेब डा. आंबेडकर को उनके 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद जनता से रूबरू हुए तो सपा, कांग्रेस व बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्हाेंने कहाकि बाबा साहेब ने संविधान में जो व्यवस्था दी, उससे देश उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चित तक एकता को सूत्र में बंधा हुआ है। उन्होंने सपा सरकार में रामपुर में गरीबों पर हुए अत्याचार को याद दिलाते हुए कांग्रेस व बसपा पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाते हुए कहाकि उस समय भाजपा ही जुल्म के विरोध में संघर्ष कर रही थी। सपा पर प्रहार करते हुए उनके समय में नारा चला था जिस गाड़ी में सपा का झंडा होगा उसमें जाना-पहचाना गुंडा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ घंटा विलंब से सगड़ी पहुंचे तो हजारों की भीड़ देख गदगद हो उठे। उन्होंने पहले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को एक-एक लाख का चेक, आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड व महिलाओं को घरौनी सौंपी। उसके बाद जनता से मुखातिब हुए तो चिरपरिचित अंदाज मेें भारत माता की जय व वंदेमातरम बाेलते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहाकि आज़मगढ़ में 102415 लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन, 7.21 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। कन्या सुमंगला याेजना में 18 हजार बालिकाओं को 15 हजार रुपये देने की व्यवस्था की गई है। 2170 विद्यालयों का सुंदरीकरण कराया गया है, जबकि सपा को इससे कोई मतलब नहीं था। कहाकि यहां 793824 लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्य दिया जा रहा है। ओडीओपी योजना में 7.12 करोड़ रुपये ऋण दिया गया है। कहाकि जल्द ही आजमगढ़ के लोग मंदुरी से हवाई जहाज में उड़ान भी भर सकेंगे। दूसरी सरकारों के समय में महिलाएं, गरीब उनके एजेंडे से बाहर थे, जबकि भाजपा सबके सहयोग से नए उत्तर प्रदेश और नया राष्ट्र बनाने की दिशा में बढ़ रही है। कहाकि कोरोना से बचाने को सभी लोग वैक्सीन लें, यह कई देशों में कहर बरपा रहा है। इसकी फिर से आहट हो चुकी है, आप फ्री वैक्सीन को जरूर लगाएं। प्रधानमंत्री का हमें वैक्सीन दी, इसके लिए हमें एहसान मानाना चाहिए। अपने 27 मिनट के संबोधन में देश व प्रदेश की एकता अखंडता उनके संबोधन का हिस्सा रहा। सीएम ने महिलाओं की भारी भीड़ देख विधायक बंदना सिंह को भाजपा में आने की बधाई भी दी। उन्होंने सबको प्रणाम करते हुए अपनी वाणी को विराम जय-जय श्रीराम के साथ किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, सगड़ी विधायक बंदना सिंह,अखिलेश मिश्र गुड्डूू, अरविंद जायसवाल, संतोष सिंह टीपू इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment