.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शबाना आज़मी ने कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल में बालिकाओं संग किया संवाद


बेटियों से कहा, आप खुद को बदलों, दुनिया आपके पीछे होगी

पुस्तकालय,व्यायामशाला देख व्यवस्था पर शिक्षकों की तारीफ की

आजमगढ़: पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने गुरुवार को कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबारी में बालिकाओं के साथ संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। कहाकि आप अपने को बदलों, दुनिया आपके पीछे होगी। बालिकाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने विद्यालय के विजिटिंग रजिस्टर में प्रधानाध्यापक राजेश यादव सहित विद्यालय की तारीफ की। बालिकाओं ने गीतों एवं ड्रामा के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। सिने तारिका ने विद्यालय में बने पुस्तकालय का निरीक्षण किया। जहां मशहूर शायर कैफ़ी आजमी की पुस्तकों का अवलोकन किया। व्यायामशाला का भी अवलोकन किया। विद्यालय के पुराने छात्र अखिलेश भारती निर्देशित ड्रामा स्ट्रगल बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। जिसके माध्यम से बालक एवं बालिकाओं में हो रहे भेद-भाव भावपूर्ण दृश्य था, जिसे सिने तारिका ने सराहा। लगभग आधे घंटे तक बालिकाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि लोगों में सूचनाओं की कमी थी, इसी को देखते हुए कोविड काल में रोजगार ढाबा खोला गया, जो 11 जिलों में संचालित किया जा रहा है। जहां से लोगों को जानकारी सहित उनके जरूरी कागजात भी बनवाने में मदद की जाती है। लड़कियों के प्रति अब लोगों का रवैया बदल रहा है। फिल्म अभिनेत्री अदिति शर्मा, खंड शिक्षाधिकारी पूजा पाठक, डा. सुभाष यादव, प्रधानाध्यापक राजेश यादव, डा. उदयभान यादव, रामधनी यादव, भारद्वाज सिंह, मो. शाहिद, पारसनाथ, मीना, किरन आदि थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment