.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लापता मिले 17 सफाईकर्मी,होगी विभागीय कार्रवाई


जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण में मिले अनुपस्थित,हो रही है ईवीएम की चेकिंग

'नो वर्क नो पे' के आधार पर वेतन काटने की संस्तुति

आजमगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बेलइसा स्थित एफसीआइ गोदाम में इवीएम की चल रही फ‌र्स्ट लेविल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे 17 सफाई कर्मियों के अनुपस्थिति के समय का वेतन काटने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कंपनी के इंजीनियरों से एफएलसी में आ रही समस्या और प्रगति की भी जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी को संबंधित अधिकारियों ने बताया कि डीपीआरओ के आदेश से कुल 56 सफाई कर्मियों की ड्यूटी एफएलसी में सहयोग के लिए लगाई गई थी। डीपीआरओ ने संबंधित सफाईकर्मियों को एफसीआइ गोदाम पर उपस्थित होकर एफएलसी कार्य के लिए अवमुक्त कर दिया था। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण एफएलसी कार्य से बिना सूचना के सफाईकर्मी राजहंस, हरिनाथ यादव, घनश्याम, शैलेंद्र कुमार, राम दयाल, विपिन भारती, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, दिनेश मौर्य, मंगल देव, चंद्र प्रकाश यादव, मोती लाल यादव, हीरा लाल, हेमंत गिरी, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार यादव, विजय प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित सफाई कर्मियों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का अनुपालन नहीं किया है। यह अनुशासनहीनता और लापरवाही का द्योतक है। निर्देश पर अनुपस्थित सभी सफाईकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन 'नो वर्क नो पे' के आधार पर काटने की संस्तुति की गई। एडीएम (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ईवीएम/वीवी पैट इंजीनियर कुलभूषण सिंह सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment