.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बिना नक्शा पास कराए निर्माणाधीन भवनों को एडीए ने किया सील  


एडीए सचिव बैजनाथ के नेतृत्व में सिधारी व हरबंशपुर क्षेत्र में हुई कार्यवाही

आजमगढ़: आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ ने शहर के सिधारी व हरबंशपुर क्षेत्र में बगैर मानचित्र पास कराए निर्माण कराये जा रहे भवनों को गुरुवार को पुलिस के साथ पहुंच कर उसे सील कर दिया। एडीए के इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मची हुई है। शहर के सिधारी क्षेत्र में रहमान व सुहान द्वारा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए व्यवसायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। गुरुवार को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण सचिव बैजनाथ, प्राधिकरण के अवर अभियंता, सहायक अभियंता सहित पुलिस बल के साथ पहुंच कर उक्त भवन को सील करा दिया। इसी के साथ ही एडीए सचिव ने हरबंशपुर निकट पहलवान तिराहा पर राम नारायण व श्याम नारायण द्वारा भी बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भूतल पर भवन का निर्माण कराना पाए जाने पर उसे सील किया गया। इन प्रकरणों में अनधिकृत निर्माण किए जाने से पहले संबंधित लोगों को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धाराओं के अंतर्गत नोटिस निर्गत कर सुनवाई का अवसर देकर यह कार्रवाई की गई है। सील बंदी की कार्रवाई का उल्लंघन करने पर अनधिकृत निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगा । सचिव के अनुसार आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत के विरुद्ध उक्त प्रकृति की कार्रवाई आगे भी गतिमान रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment