.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अल्लामा शिब्ली ने दिया छात्रावास की अवधारणा व नैतिक शिक्षा पर बल



'शिब्ली डे' पर एसएनपीजी कालेज में अल्लामा पर हुआ व्यापक विमर्श

आजमगढ़: शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के परिसर में गुरुवार को ‘शिब्ली डे’ (संस्थापक दिवस)का आयोजन किया गया। शुरुआत छात्रसंघ अध्यक्ष हाफिज अब्दुर्रहमान ने तेलावाते कलाम पाक से की। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिह्न देकर किया गया। मोहम्मद आसिफ ने अल्लामा शिब्ली की रचित कविता प्रस्तुत की। निदेशक ओआइएस फार हिस्टोरिकल एंड सोशलाइजेशन स्टडीज नई दिल्ली प्रोफेसर सैयद जमालुद्दीन ने कहाकि अल्लामा शिब्ली ने शोध का हक अदा कर दिया है। उन्होंने सबकी खबर ली जैसे यूनानियों वगैरह की, शिब्ली इल्म की अंजुमन हैं, गैरों को अहले वतन कहने वाले शिब्ली कितने कुशादादिल थे। छात्रावास की अवधारणा शिब्ली ने अपनाई एवं नैतिक शिक्षा पर जोर दिया। कहा जब तक माहिरे फन नहीं आएगा तब तक इल्मी मजाक पैदा नहीं होगा। बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय राजौरी जम्मू-कश्मीर के कुलपति प्रोफेसर अकबर मसूद ने कहा कि मेरा जन्म इसी सरजमीं पर हुआ और मेरा बचपन यहीं गुजरा। मेरे पिता इसी कालेज में एजुकेशन विभाग में कार्यरत थे। जब भी इस इदारे को मेरी आवश्यकता महसूस होगी, मैं हमेशा हाजिर रहूंगा। उम्मीद एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन अलीगढ़ के अध्यक्ष प्रोफेसर अनवर मसूद ने लोगों को राजनीतिक रूप से जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया और शक्ति पृथककरण की वकालत की। डा. अबू राफे, डा. सरफराज नवाज, उमैर सिद्दीक नदवी, प्राचार्य डा. मोहम्मद हारुन ने भी विचार रखे। अध्यक्षता डा. जफरुल इस्लाम, संचालन डा. अलाउद्दीन खान व डा. शौकत अली खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया की ज़िम्मेदारियों का निर्वहन डा. शफीउज्ज़मा एवं डा. बीके सिंह ने किया। अबूसाद शम्सी, मो. हसीब खान, मिर्जा महफुज़ुर्रहमान बेग, अख्तर रशीद खान, वसीउद्दीन एडवोकेट, ओबैदुल्लाह आदि थे। सम्मानित किए गए प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राएं शिब्ली नेशनल कालेज एवं उसकी मातृ संस्थाओं में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। भाषण प्रतियोगिता में इफ्फत रहमान प्रथम, आयशा सिराज द्वितीय, अलीशा एवं ईशा गुप्ता तृतीय व मान्या श्रीवास्तव को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में अलीशा प्रथम, ईशा गुप्ता द्वितीय, ऐमन शफ़ी तृतीय, आयशा सिराज व अंजली को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार शिब्ली नेशनल इंटर कालेज, शिब्ली नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज एवं शिब्ली नर्सरी स्कूल बिंदवल एवं शिब्ली नर्सरी स्कूल अमिलो के छात्र-छात्राओं को भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment