.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लीडर की बात करते करते स्वयं डीलर बन गए ओ पी राजभर : अनिल राजभर


माफिया मुख्तार को चुनाव जिताने को सपा ओमप्रकाश के कंधे पर रख बंदूक चला रही है- मंत्री

अखिलेश यादव और ओ पी राजभर की मऊ रैली में माफियाओं और गुंडों का पैसा लगा था

आजमगढ़ : पिछड़ा, विकलांग कल्याण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने आजमगढ़ आने पर सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर लीडर की बात करते-करते स्वंय डीलर बन गए। मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के वे दलाल बन गए हैं। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करते सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ कर लगातार बड़बोलापन कर रहे हैं। आज वे मीडिया के साथियों का मनोरंजन बनकर रह गए। प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को जिले में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पूर्व राजभर समाज के प्रबुद्ध वर्ग, डॉक्टर, वकील, जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर अनिल राजभर ने रैली की तैयारी करने के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि भाजपा को दो सीटें ही मिलेगी। वे 18 वर्षों से राजभर समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं। अमित शाह की कृपा से एक बार हल्दी लग गई। 2022 के बाद घर बैठ जाएंगे। मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के समझौते के सवाल पर कहा कि प्रदेश में जब.जब सपा की सरकार बनती है। सैय्यद सलार की धरती रोशन होती है और सुहेलदेव का अपमान होता है। प्रदेश का राजभर समाज इस बात को बखूबी समझता है। अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की मऊ के हलधरपुर में आयोजित रैली में माफिया मुख्तार अंसारी की ताकत और संसाधन का खुला प्रयोग हुआ। सपा और ओमप्रकाश माफिया मुख्तार को चुनाव जिताने की साजिश रच रहे हैं और इसके लिए सपा ओमप्रकाश के कंधे पर बंदूक चला रही है। अनिल राजभर ने कहा कि सपा ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया और इस पूरे कार्यक्रम में माफियाओं और गुंडों का पैसा लगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment