.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कायस्थ बंधुओं ने उत्साह के साथ किया भगवान चित्रगुप्त का पूजन 


चित्र 1: हवन करते कायस्थ बंधु, 2: पूजन करते भाजपा नेता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

कोविड काल काे देख बाकी कार्यक्रम निरस्त किए गए

मंदिर परिसर के विकास को सहयोग का आह्वान किया गया

आजमगढ़: श्री चित्रगुप्त वंशीय जनपद सभा की तरफ से शनिवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर हीरापट्टी परिसर में भगवान श्री चित्रगुप्त महराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया। चित्रांश बंधु श्री चित्रगुप्त महाराज के हवन व पूजन में शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर परिसर के विकास के लिए आपस में सहयोग का आह्वान किया गया। महत्वपूर्ण यह कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। फिर भी जनपद के सैकड़ों चित्रांश बंधुओं ने हवन-पूजन में भाग लिया। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष भी कोरोना की विभीषिका को देखते हुए अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था।पूजन व हवन के उपरांत उपस्थित चित्रांश बंधुओं ने मंदिर परिसर के विकास हेतु आपस में सहयोग का आह्वान किया। सभा के मंत्री राजेंद्र कुमार वर्मा रज्जन ने बताया कि वर्तमान में मंदिर के गर्भ गृह के जीर्णोद्धार की अति आवश्यकता है, क्योंकि भवन काफी पुराना है तथा बारिश में छत पर पानी का ठहराव होने के कारण सीलन हो गई है। ऐसे में भवन को जितना जल्दी संभव हो सके, मरम्मत किया जाना जरूरी है। उपस्थित लोगों ने इसे सही बताते हुए यथोचित सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हो गया। पूजन समिति के अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने सभी चित्रांश बंधुओं का आभार व्यक्त किया। संरक्षक अशोक अस्थाना, प्रह्लाद श्रीवास्तव, डा. नरेंद्र श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, रविशंकर लाल, डा. भक्त वत्सल, सुनील श्रीवास्तव, नगरपालिका परिषद आजमगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, राम नारायण लाल, कृष्णा स्वरूप श्रीवास्तव, पीएन श्रीवास्तव, मनोज अस्थाना, मनीष अस्थाना, हेमंत श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment