.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सराहनीय! युद्धस्तर पर लकड़ी की पट्टियाें से बनाया श्री चित्रगुप्त मंदिर का रास्ता..



भारत रक्षा दल ने निभाया धर्म, पूजनोत्सव के पहले सही किया रास्ता

जलजमाव तो खत्म हुआ पर कीचड़ में सना था परिसर,कम समय में किया सार्थक उपाय

आजमगढ़ : श्री चित्रगुप्त की पूजा के लिए मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं था। कारण कि भारी बारिश के बाद अभी भी पूरा परिसर कीचड़ में सना है। इस समस्या को जिम्मेदारों ने नहीं समझा तो सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल ने अपना फर्ज निभाया। रास्ता सही करने के लिए समय कम था, सो मिट्टी-बालू की जगह लकड़ी की पट्टियां बनाकर रास्ते में बिछा दिया। उसके सहारे लोग आसानी से मंदिर तक पहुंच गए। यही नहीं पूरे परिसर में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत दिनों हुई वर्षा के कारण मंदिर परिसर पानी में डूबा था। कुछ पानी निकल गया, लेकिन मंदिर तक जाने के लिए परिसर में काफी कीचड़ बना हुआ था, इसलिए पूजनोत्सव को देखते हुए तात्कालिक तौर पर लकड़ी की पट्टी बिछाकर अस्थाई रास्ता बना दिया। इस कार्य में हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, राजन अस्थाना, सुनील कुमार वर्मा, पप्पू, जय किशन, ओम प्रकाश गुप्ता, डा. धीर जी, धनंजय अस्थाना, दुर्गेश उर्फ मनोज श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment