.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हत्या करने आए तीन शूटरों के बाद सुपारी देने वाला दारोगा भी गिरफ्तार 


एक वर्ष पूर्व दारोगा के छोटे भाई की हुई थी हत्या,एक आरोपी की हत्या की दी थी सुपारी

एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की

आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव स्थित डीह स्थान से विगत 04 नवम्बर को चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। शूटरों के पास से तमंचा, कारतूस, अपाचे वाहन और उस व्यक्ति की फोटो बरामद की गई, जिसकी हत्या के इरादे से वह आए थे। बदमाशों ने बताया कि अल्लीपुर निवासी एवं गोंडा में तैनात दारोगा ने उन्हें एक व्यक्ति की हत्या के लिए 20 हजार की सुपारी दी थी। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के साथ ही हत्या की सुपारी देने वाले दारोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी थी । एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अल्लीपुर गांव के रहने वाले एवं कौड़िया (गोंडा) में तैनात दारोगा अखिलेश यादव के कहने पर अल्लीपुर गांव के रोहित की हत्या करने आए थे। इसके लिए दारोगा ने 20 हजार रुपये दिए थे, जिससे तमंचा व कारतूस की व्यवस्था की गई थी। पकड़े गए शूटरों में दीनानाथ यादव, डफली यादव, देवेंद्र नाथ यादव गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा (पूरे अर्जुन) गांव के निवासी हैं। दीनानाथ पर गोंडा जिले में पहले से तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस कप्तान ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। हत्या की सुपारी देने वाले आरोपित दारोगा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक वर्ष पूर्व दारोगा के भाई की हुई थी हत्या गोंडा में तैनात जिस दारोगा पर हत्या की सुपारी देने का आरोप है उसके छोटे भाई व प्रधान रहे राजेश यादव की साल भर पहले हत्या कर दी गई थी। उस घटना में रोहित को भी आरोपित बनाया गया था। कुछ दिन पहले रोहित जमानत पर छूटकर आया हैं। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने सुपारी देने वाले दारोगा को भी आधी रात के लगभग चेकपोस्ट रानी की सराय मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस समय वह भागने की फिराक में था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment