.

.

.

.
.

आज़मगढ़: त्रिपुरा में भय और अराजकता का माहौल है, हो कार्यवाही- बरकत उल्लाह बेग 


शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की

आजमगढ़ : शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे हमले पर नाराजगी जताई गई। अध्यक्ष मिर्जा बरकत उल्लाह बेग के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों, मस्जिदों, मजारों पर हमले किए जा रहे हैं। कई मस्जिदों में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। राज्य सरकार और पुलिस का रवैया हिंसा को प्रश्रय देने वाला रहा है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल बना हुआ है। संगठन ने हिंसा के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को न निभाने, हिंसा को उकसाने और मूकदर्शक बने रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनकी संलिप्तता की विभागीय जांच कराने, नुकसान की क्षतिपूर्ति देने, मस्जिदों और मजारों का पुननिर्माण कराने, इंटरनेट मीडिया पर नफरत भरे संदेश प्रसारित करने वाले सगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संदीप कपूर, जावेद अहमद खान, फैजान अहमद आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment