.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीजल,पेट्रोल व सीएनजी वाहनों पर भारी पड़ रहे कामर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन




इलेक्ट्रिक यात्री व लोडर वाहनों की बड़ी रेंज और जबरदस्त माइलेज है टर्निंग पॉइंट

अच्छी आमदनी होने के चलते फटाफट फाइनेंस की सुविधा मिल रही- एस के सत्येन

आज़मगढ़: धनतेरस और दिवाली के पर्व के माहौल में हर बार जहां पारंपरिक ईंधन के ऑटोमोबाइल शोरूम में भीड़ लगी रहती थी वहीं इस बार ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा है। डीजल,पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमत ने आम आदमी को विकल्प खोजने पर मजबूर किया है, वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक में नित्य हो रहे सुधारों ने इस वर्ग के वाहनों को बाजार में स्थापित कर दिया है। वैसे भी छोटे यात्री वाहनों में पेट्रोल, डीजल के वाहनों के दिन अब लद गए हैं। शहर के रोडवेज स्थित इलेक्ट्रिक वाहनों के शोरूम आइडियल मार्केटिंग कंपनी के अधिष्ठाता एस के सत्येन ने बताया कि डीजल यात्री वाहनों को चला आमदनी की संभावना अब रही नही, वहीं सीएनजी ऑटो रिक्शा तो बाजार में आए हैं पर इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में वह महंगे ही पड़ेंगे। ई रिक्शा वर्ग में आल फाइन ब्रांड का जलवा तो जग जाहिर है। अब कम्पनी ने यात्री वाहनों के साथ ही कामर्शियल लोडर इलेक्ट्रिक वाहनो की लंबी रेंज उतार दी है। उन्होंने बताया की आल फाइन के ई- रिक्शा व लोडर इलेक्ट्रिक वाहनो से फुल चार्जिंग पर 150 से 200 किमी का माइलेज जहां मिल रहा है वहीं इनका संचालन करने वाले अच्छी आमदनी कर रहे है। अच्छी आमदनी को देखते हुए बैंक भी इन वाहनो के लिए ऋण आसानी से उपलब्ध करा दे रहे हैं। बिना शोर और धुएं के प्रदूषण रहित होना इनकी अलग ही विशेषता है। उनके शोरूम पर ई रिक्शा, ई-बाइक के साथ विभिन्न मॉडल के ई-लोडर वाहन उपलब्ध हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment