.

.

.

.
.

आजमगढ़: पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे आक्रोशित अधिवक्ता,डीएम की गाड़ी भी रोक दी



तहबरपुर में अधिवक्ता की पुस्तैनी जमीन पर पुलिस की शह पर जबरन कब्जे का मामला

अधिवक्ताओं ने प्रशासन को तीन दिनों का समय देते हुए जाम समाप्त किया

आजमगढ़: तहबरपुर क्षेत्र के रहने वाले एक अधिवक्ता की पुश्तैनी जमीन पर पुलिस द्वारा जबरन कब्जा कराने के विरोध में सोमवार को जिले का अधिवक्ता समाज सड़क पर उतर आया। जिला मुख्यालय पर दिवानी न्यायालय के पास स्थित चर्च चौराहे पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर दिया। अधिवक्ताओं का तेवर उग्र देख अपने आवास से कार्यालय जा रहे जिला अधिकारी को बैरंग वापस लौटना पड़ा। तहबरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता देवेंद्र राम की पुश्तैनी जमीन पर विपक्षियों ने स्थानीय थाना प्रभारी की शह पर जबरन कब्जा करते हुए मंडई स्थापित कर दिया है। अधिवक्ता ने अपनी बात दीवानी बार एसोसिएशन के समक्ष रखा। अधिवक्ता की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लेते हुए पुलिस कार्यशैली के खिलाफ सड़क पर उतरने का मन बना लिया। इसके बाद अधिवक्ताओं का समूह दीवानी न्यायालय से निकलकर चर्च चौराहे पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान अपने आवास से कार्यालय जा रहे जिलाधिकारी राजेश कुमार के वाहन को अधिवक्ताओं ने रोक लिया। अधिवक्ताओं का तेवर उग्र देख जिला अधिकारी बैरंग वापस अपने आवास लौट गए। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने अधिवक्ताओं से वार्ता की। उन्होंने क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी से मामले की जांच करा कर अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस कार्य के लिए अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारी को तीन दिनों का समय देते हुए जाम समाप्त कर दिया। इस संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह का कहना है कि यदि तीन दिनों के भीतर पीड़ित अधिवक्ता के साथ न्याय नहीं हुआ तो अधिवक्ता समाज बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment